न्यूज़ सर्च जांजगीर चाम्पा
पामगढ़ :- आज दिन दहाड़े पामगढ़-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर स्थित एक घर में चोरी की घटना हुई है। पूरा परिवार आज सुबह 10 बजे पूरा परिवार सगाई कार्यक्रम में शामिल होने मेऊ गये हुए थे। जब परिवार 12 बजे वापस लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। परिवार ने दरवाजा खुला देख चोरी की वारदात होने की आंशका लगने लगी थी, जब घर के अंदर देखा चोर ने पूरा गहना जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। फिलहाल पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि पामगढ़ मुख्य मार्ग पर सूर्यकांत साहू के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही है। जहां माह भर पहले सोने का दो हार और दो झुमका लगभग 5 तोला का खरीदी किये थे। तथा घर मेें पहले से पूराना सोना-चांदी भी था तथा नगद के रूप में 25 हजार नगद रखा हुआ था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कोई करीबी जिस इन सब की जानकारी थी उसी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा क्योंकि महज दो घंटे के अंतराल के लिए परिवार बाहर गया हुआ था और इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।
More Stories
सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत, इंचार्ज भी पॉजिटिव
कोविड सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजों को दिया जा रहा इतना गंदा पानी की जानवर भी न पिए