न्यूज़ सर्च@रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम (Chhattisgarh Textbook Corporation) ने 5 फर्मों को नियम के खिलाफ काम करने के चलते ब्लैकलिस्ट कर दिया है। निगम मंडल की इस कार्रवाई के बाद प्रिंटर फर्म संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जिन 5 फर्मो को काली सूची में शामिल किया गया है, उनमें मेसर्स टेक्नो प्रिंट्स रायपुर, मेसर्स प्रगति प्रिंटर्स रायपुर, मेसर्स रामराजा प्रिंटर्स रायपुर, मेसर्स श्रीराम प्रिंटर्स, मेसर्स शारदा ऑफसेट प्रिंटर्स प्रा लिमि शामिल हैं।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त