न्यूज़ सर्च@बिलासपुर :- पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने दबिश देकर खेत में बने पंप हाउस से चीतल का खाल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार किया है। उड़नदस्ता की टीम ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बचरवार गांव के रहेन वाले छोटे लाल राठौर ने अपने खेत में चीतल का खाल छुपा कर रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दाबिस देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग की ओर से वनों की अवैध कटाई और वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम के लिए निगरानी की जा रही है। बावजूद इसके शिकारियों के हौसले बुलंद हैं।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त