अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जांजगीर चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 05 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल स्कूल क्रमांक 1 और भीमा तालाब परिसर का कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी पारुल माथुर ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल मैदान में बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश द्वार आदि के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार भीमा तालाब के अवलोकन कर परिसर में बनाए गए बापू की कुटिया, ओपन जिम, विष्णु मंदिर, बोटिंग आदि व्यवस्था को सुरक्षा निर्देशों के तहत व्यवस्थित करने को कहा। एसपी ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एडीएम लीना कोसम, वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जांजगीर-नैला सीएमओ मनोज सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस शेख आबिद ने बतलाया एतिहासिक बजट
चन्द्रनाहू चन्द्रा युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफल हुआ आयोजन
जिले के चर्चित मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा,