News [email protected]रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाले एक डाॅक्टर ने अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली। उसकी लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मृतक डॉ. हेमंत देवांगन धमतरी का रहने वाला है। वह मेकाहारा में ईएनटी का स्टूडेंट था और देवेंद्र नगर में आकाश गैस एजेंसी के पास किराए के मकान पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह न तो किसी का फोन उठा रहा था और न क्लास जा रहा था । इसके बाद जब परिचितों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर मिली।
घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक डाॅक्टर का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है ।
More Stories
सफाई करने के बहाने 13 साल की मासूम को बुलाकर 6 ने किया दुष्कर्म, आरपी गिरफ्तार
4 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
CISF जवान की बेटी ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच