न्यूज़ सर्च@रायपुर 20 दिसंबर 2020।
छत्तीसगढ़ शासन ने सीनियर IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी आदेश के अनुसार सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे। वहीं बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। इन सीनियर IPS के साथ राज्य सरकार ने 6 नये सीनियर आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्ति से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।

आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं। वहीं डिप्टेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त