न्यूज़ सर्च@जांजगीर-चांपा 29 दिसंबर 2020/
राज्य के ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने जान की परवाह किए बिना वीरता का कार्य किया हों उन्हें राज्य वीरता पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया जाने का निर्णय लिया गया है। पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन 04 जनवरी तक जांजगीर के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा कर सकते है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिनांक को बालक/बालिका की उम्र 06 से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य की हों। आवेदन के साथ कलेक्टर की अनुशंसा पत्र, एफआईआर या पुलिस डायरी की काॅपी, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार की कतरने, पासपोर्ट साईज 2 फोटो और समक्ष अधिकारी द्वारा सत्यापित घटना का विस्तृत विवरण सलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जांजगीर के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सक
ता है।
More Stories
छत्तीसगढ़ कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बीएसपी के 18 अधिकारी हुए प्रमोट, बने सीजेएम
नकली रेल नीर बिकने की शिकायत पर रेलवे स्टेशन में विजिलेंस का छापा