ASI सस्पेंड: बिग न्यूज़: प्रदेश में यहां मारपीट से परेशान शख्स पहुंचा थाने… ASI ने नहीं लिखी एफआईआर, मांगी 20 हजार रिश्वत… एक्शन में आए गृह मंत्री… निलंबित करने गृह मंत्री ने की घोषणा… उधर एसपी ने जारी किया आदेश… देखे आदेश….
जांजगीर चांपा 28 दिसंबर 2020। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के संजय खरे के सुसाइड नोट में राजकुमार खाण्डे तथा उसके परिवार द्वारा मारपीट करने एवं सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने तथा 20 हजार रूपए की मांग करने से आहत होकर आत्महत्या किए जाने का लेख किया गया है।
सुसाइड नोट में सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार के नाम का उल्लेख होने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है। गृह मंत्री ने कहा है प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा मधुलिका सिंह द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए सउनि हरनारायण ताम्रकार को निलंबित किया है।आज पामगढ़ निवासी ने सुसाईड नोट लिखकर आत्महत्या किया गया था।
जिसमे परिवार द्वारा मारपीट करने तथा थाना पामगढ़ के सउनि हरनारायण ताम्रकार द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करने एवं 20 हजार रूपये की मांग करने से आहत होकर आत्महत्या करना लेख किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्यवाही की है।तत्काल प्रभाव से सउनि हरनारायण ताम्रकार थाना पामगढ़ को निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर सम्बद्ध किया जाता है।
More Stories
मुख्य मंत्री गृह क्षेत्र में सनसनी वारदात, एक परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत
06 से 8 मार्च तक निःशुल्क सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर जांच शिविर
भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
अभिमन्यु राठौर बनाये गए प्रदेश मंत्री