न्यूज सर्च@बिलासपुर, दिसंबर 29-
एक महीने में लगातार चौथे दिन कोरोना के केस 100 से कम मिले। सोमवार को 82 मरीजों की पहचान हुई है। नए मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 18864 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 39 मरीज शहरी इलाकों से मिले हैं। बिल्हा 5, कोटा 6, मस्तूरी 21 और तखतपुर से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 6 मरीज दूसरे जिले के हैं लेकिन वर्तमान में शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत ही खबर है कि सोमवार को कोरोना से जिले में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। महीने का 13वां ऐसा दिन रहा जब कोरोना से मौत के आंकड़े शून्य रहे। दिसंबर महीने में 23 मरीजों की मौत हुई है। पूरे कोरोना काल में 279 मरीजों का निधन हुआ है। इधर 80 लोग कोरोना से जीतकर एक साथ डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों के कुल आंकड़े 17868 पर जा पहुंचे। विवेकानंद नगर, पुराना बस स्टैंड, नारायण टॉवर हेमू नगर, नूतन चौक, सिविल लाइन, राजकिशोर नगर, न्यू पुलिस कालोनी, रामा वैली बोदरी, महामाया पारा, गांधी नगर, नर्स कालोनी, नर्मदा रेस्ट हाउस, रेलवे कालोनी, मिनोचा कालोनी, वार्ड-36 तोरवा, गंगा नगर, यदुनंदन नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, अज्ञेय नगर, क्रांति नगर सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।
शहर के अस्पताल में एक मरीज की मौत
इधर जिले में सोमवार को मौत के आंकड़े शून्य रहे लेकिन शहर के अस्पताल में दूसरे जिले के एक मरीज की मौत हुई है। कोविड अस्पताल में अनूपपुर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने शाम सात बजे अंतिम सांस ली।
More Stories
छत्तीसगढ़ कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बीएसपी के 18 अधिकारी हुए प्रमोट, बने सीजेएम
नकली रेल नीर बिकने की शिकायत पर रेलवे स्टेशन में विजिलेंस का छापा