न्यूज़ सर्च@मध्यप्रदेश डेस्क:- कौन कहता कि वर्दीवाला किसी से डरता नहीं है। मध्यप्रदेश पूलिस भोपाल में ट्रैफिक कांस्टेबल के पद पर पदस्थ आरक्षक अपनी बीवी से इस कदर डरता है कि उसने साले की शादी के लिए जो आवेदन दिया उसमें बीवी द्वारा धमकी को भी लिख दिया। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए अधिकारियों ने सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन यह आवेदन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरक्षक ने अपने अधिकारी को आवेदन देकर 5 दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन चर्चा छुट्टी वाले आवेदन की नही हो रही बल्कि आरक्षक ने जो छुट्टी मांगने का कारण दर्शाया उसकी चर्चा जोरों पर है।

आरक्षक ने अपने आला अधिकारी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि आगामी 11 दिसम्बर 2020 को उंसके साले की शादी है। अतः उसे 5 दिनों का अवकाश दिया जाय । साथ मे आवेदन के नीचे उसने नोट में यह भी लिख दिया कि उसकी पत्नि ने उसे धमकी दी है कि अगर वह शादी में नहीं गया तो वह उसका बुरा हाल कर देगी ।
बताया जा रहा है कि आरक्षक का आवेदन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है ।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ