रायपुर सराफा एसासिएशन ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- देश का चौथा और राजधानी रायपुर में मध्य भारत सहित छत्तीसगढ़ का पहला सर्वसुविधायुक्त जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना का रास्ता अब साफ हो गया है। न्यायालय कलेक्टर जिला रायपुर ने छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखकर देवेंद्र नगर में स्थित राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के अधीन लगभग 10 एकड़ जमीन भूमि में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसका अधिपत्य उद्योग विभाग को दे दिया गया है। जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क निर्माण की मंजूरी मिलते ही रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी एवं अनिल कुचेरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क परियोजना की सुरक्षा आवश्यकताओं के दृष्टिगत कृषि उपज मंडी परिसर देवेंद्र नगर में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के अधीन लगभग 10 एकड़ भूमि का चिन्हांकन जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना के लिए चयनित किया गया है। चिन्हांकित लगभग 10 एकड़ भूमि को समतुल्यता के आधार पर शासन से अनुमति पश्चात शासकीय भूमि प्रदान किए जाने के आधार पर राजधानी रायपुर में सर्वसुविधायुक्त जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना किए जाने के लिए मंडी प्रांगण की भूमि को राजस्व विभाग को अग्रिम आधिपत्य प्रदाय जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए सहमति प्रदान कर दी है। भूमि का अग्रिम आधिपत्य चार शर्तों के साथ उद्योग विभाग को प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बनने जा रहे सर्वसुविधा युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का चयन सेंचरी पार्क कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनेगा और यह देश का चौथा और मध्य भारत सहित छत्तीसगढ़ का पहला सर्वसुविधायुक्त जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होगा जहां एक ही छत के नीचे सराफा व्यवसाय से संबंधित सभी कार्य जैसे होलसेल रिटेल, रिफाइनरी, कारीगर, हॉल मार्किंग सेंटर, हाई सिक्योरिटी, बैंक, एटीएम, पुलिस चौकी आदि सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कृषि उपज मंडी जमीन का अग्रिम आधिपत्य सीएसआईडीसी विभाग को हस्तांतरित होना मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति का परिचायक है। रायपुर सराफा एसोसिएशन मुख्यमंत्री का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क को अपनी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने हेतु प्रयासरत हैं।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त