पामगढ़ – हमारे देश के लोकप्रिय नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी श्री मोहन मरकाम जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश और श्री डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला जांजगीर के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के नेतृत्व में आज 16 जून को शाम 6.00 बजे अम्बेडकर चौक पामगढ़ में चीन देश का झंडा दहन कर चीन देश मुर्दाबाद और भारतमाता के जिंदाबाद के जयकारे लगाते हुये कार्यकर्ताओं ने चीन दे द्वारा किये गए कायराना हरकतों और चीन के द्वारा किये जा रहे लगातार घुसपैठ के लिए चाइना देश को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई, इस अवसर हरप्रसाद साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़, सुरेश तिवारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,नवल सिंह सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, शिव दयाल खरे पूर्व सरपंच,देव चरण खांडे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,हृदय प्रकाश अनन्त,दिनेश थवाईत,आकाश यादव अध्यक्ष एनएसयूआई पामगढ़,अजय वर्मा संयोजक युवा कांग्रेस, उदल कश्यप,श्यामलाल कौशिक,विजय यादव,कर्ण साहू,लिंकन रात्रे सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का रखा ध्यान – गुलाबुद्दीन खान…………
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए