मुख्यमंत्री को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने सौंपा 2.19 लाख रुपए का चेक
1 min read
Post Views: 79
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार उनके निवास कार्यालय में सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में आए भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संचालित राहत कार्यों की सराहना की। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और अपनी ओर से 2 लाख 19 हजार 327 रूपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा। मुख्यमंत्री बघेल ने सहयोग राशि के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संगीता मनोहर साहू, वीणा आडिल सिंह, भगवत सोनकर, विवेक अग्रवाल, अभिनव यदु, श्री बसंत आडिल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव