गुरुवार को दुर्ग में कोरोना के कुल 9 नए मरीज सामने आए हैं। उनमें से 6 कोरोना वारियर्स हैं। एक तरफ जहां शंकराचार्य कोविड हास्पीटल के दो डाक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं, तो वहीं दुर्ग के नेवई थाना के तीन पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इधर सेक्टर एक की कोविड अस्पताल की एक महिला नर्स भी कोरोना पॉजेटिव पाई गई है। बतादें कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर जिस हॉसपिटल में वो उपचार करते थे, उसी अस्पताल में अब उन्हें उपचार के लिए एडमिट किया गया है।
सबसे अधिक मरीज बलरामपुर जिले में
गुरुवार को सबसे अधिक मरीज बलरामपुर जिले में 46 मरीज सामने आए हैं। वहीं 22 बलरामपुर, 12 बलौदाबाजार, जांचगीर-चांपा और रायपुर में 11-11 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही दर्ग में 09, राजनांदगांव में 8, बिलासपुर में 4 कोरिया में 3 तथा कोरबा में 4 संकमित मरीज मिले हैं। बतादें छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ने में भी इस वायरस से लड़ने में अभी तक 12 सौ उपर मरीज कामयाब हो चुके हैं।
More Stories
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव
60 साल से अधिक उम्र के 346लोगों को लगा कोरोना का टीका
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड