पामगढ़ – जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अधीक्षण अभियंता छ.ग.ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना मंडल रायगढ़ आर. के. हरबंस एवं कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण जांजगीर पी के गुप्ता के साथ पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी लिया और निर्माण प्रारंभ किये जाने वाले सड़क मेऊभांठा से कमरीद तक 11.80 कि.मी., डोंगाकोहरौद से बोरसी 11.15 कि.मी., पकरिया से लगरा-चोरभट्ठी मार्ग 7.60 कि.मी. का आकश्मिक निरीक्षण किया। पामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को जोड़ने के लिये सड़क में कांग्रेस सरकार ने जगह जगह सड़क टूट चुका है जिसके कारण चौड़ीकरण का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। जिसके लिए अधिकारीयों से शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया।
More Stories
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए
कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य फिसला