* एक दो नहीं बल्कि 14 पंखे किए थे चोरी, पुलिस ने किया जब्त
न्यूज सर्च/भिलाई. कुरुद शासकीय स्कूल में लगे 14 पंखे चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से पंखे बरामद कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग सहित लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद की प्रधान पाठक मीना रानी (58 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 मार्च से 6 जून के मध्य लॉकडाउन के दौरान स्कूक में लगे 14 सिलिंग पंखे को चोरी हो गए हैं। टीआई सुरेश ध्रुव ने तुरंत टीम को लगाया। जांच के दौरान पुलिस पता चला कि कुरुद निवासी राजेश ठाकुर उर्फ राजा पंखा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि कैलाश यादव उर्फ पप्पू और एक नाबालिग के साथ मिलकर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से स्कूल में ताला लगा था। मौका देखकर वह अपने साथियों के साथ स्कूल का ताला तोड़कर अंदर घुसा वहां लगे सभी सीलिंग फैन को खोलकर ले गए। आरोपियों की निशानदेही पर 14 पंखे ( सीलिंग फैन) बरामद किया है।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ