न्यूज़ सर्च@सारंगढ़:- विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा नोबेल कोरोना वायरस को संक्रमण बीमारी घोषित किया है जो भारत समेत पूरे विश्व के देशों में खतरा उत्पन्न हो गया है कोरोना(COVID-19)के पीड़ित /संदेही से संपर्क से दूर रहने एवं इससे बचने के सभी प्रकार के संभावित उपायों को अमल में लाने हेतु प्रयास किया जाये एसडीएम श्री वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर अधिवक्ता एवं निजी व्यवसायी अपने घरों में काम करने वाले गरीब तबके के लोगों को इस विपत्ति के घड़ी में आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसकी प्रयास शासन प्रशासन भी लगातार कर रही है एसडीएम चंद्रकांत वर्मा ने आम नागरिकों को भी संकट की घड़ी में सहयोग देने के साथ ही संयम रखने का निवेदन किया है वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा है उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो वह 1 से 10 एवं 10 से 1000 होने में समय नही लगेगा कोरोना किसी को पहचानती नही है वह छोटे बड़े सभी को हो सकता है अतः आप सभी सुरक्षा एवं सावधानी बरतें एवं जारी निर्देशों व एडवायजरी का पालन करें।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ