न्यूज़ सर्च@रायगढ़:- कोरोना वायरस महामारी की वजह से की गई राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से राशन सामग्रियों की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की सुविधा हेतु फुटकर विक्रेताओं के लिए फल ,हरा सब्जी एवं राशन सामग्रियों के विक्रय हेतु दर घोषित कर निर्धारित किया है वहीं जिला प्रशासन ने फल हरा सब्जी एवं राशन सामग्री विक्रय हेतु दुकानों में लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी बनाकर एक समय मे 5 से अधिक लोगों की भीड़ न करने के निर्देश जारी किया है वहीं कहा गया है कि किसी वस्तु की आवक मूल्य में कमी हो जाने पर उसका विक्रय मूल्य व्यापारी द्वारा स्वतः कम कर लिया जाए जबकि ब्रांडेड कम्पनी की सामग्री में प्रिंट रेट दर ही लागू रहेगा अर्थात MRP से अधिक मूल्य में नही बेच सकेंगे।
देखें फूटकर
सब्जी एवं फल की दरें
More Stories
06 से 8 मार्च तक निःशुल्क सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर जांच शिविर
भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
अभिमन्यु राठौर बनाये गए प्रदेश मंत्री
सरकारी वाहनों की भांति पत्रकारों को भी शासन द्वारा टोल नाका के लिए फास्टैग उपलब्ध कराये सरकार – अरविंद अवस्थी