न्यूज़ सर्च@रायगढ़:-लॉक डाउन होने से उद्योग धंधे बंद हो गये है इस वजह से उद्योगों में कार्यरत दिहाड़ी मजदूर,प्रवासी मजदूर एवं श्रमिकों के सामने खाने पीने रहने व दैनिक आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति न होने एवं अन्य समस्याओं से मजदूर जूझ रहे हैं जिसको जिला प्रशासन में संज्ञान में लेते हुये निगरानी करने एवं संबंधित उद्योगों/स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही करने अशोककुमार मार्बल डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं सहायक श्रमायुक्त विकास सरोदे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर श्रमिकों एवं कामगारों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु पांच अन्य अधिकारीयों की कमेटी गठित की गई है।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त