पूरा विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही है इसके संक्रमण को फैलने से रोकने लिए पूरा भारतवर्ष में लॉकडाउन है लोगों को घरों से न निकलने की अपील के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने दिन रात जुटी हुई है फिर भी कुछ लोग अपने घरों से निकलकर बाहर मस्ती के साथ घूम रहे हैं वहीं इस बीच कई गांवों में ऐसे भी असहाय लोग सामने आये हैं जिनके पास अब खाने के लिए दो वक्त की चावल भी नही बचा है और न ही शासन के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इन बेबस लोगों को खाद्यान्न मिलता है ऐसे लोगों के यह समय संकट की घड़ी बनकर सामने आई है हमने ऐसे लोगों चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि साहब कोरोना से लड़ लेंगे लेकिन लड़ने के लिए जीना जरूरी है कोरोना से तो बाद में मरेंगे पहले भूख से मर जायेंगे हमारे पास अब खाने के लिए चावल नही है हमारे राशनकार्ड काट दिये गए पिछले पांच साल से जब कमाते हैं तब खाते आ रहे हैं अब तो काम भी बंद हो गये हैं दुकान से सामान लाने रुपये नही हैं कैसे जिएंगे इस चिंता मरे जा रहे हैं हमने इनको पंचायत से सहयोग लेने की सलाह देकर ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई दो क्विंटल चावल एवं सूखा सब्जी होने की भी जानकारी दिया किन्तु जानकारी के अभाव ये लोग ग्राम पंचायत का सहयोग नही ले पा रहे हैं वहीं जब हमने इस संबंध में सारंगढ़ एसडीएम चंद्रकांत वर्मा जी से जरूरत मंद गरीबों को चावल वितरण करने की आवश्यकता की शुरुवात करने का आग्रह किया तो जल्दबाजी में हमारी बातों को समझे बिना ही स्वयं सेवी संस्थाओं को चावल दान कर उनके माध्यम से नगरीय क्षेत्र में देने की बात कह कर ऐसे जरूरतमंदों को भी चावल वितरण करने से मनाही कर दी हालांकि हमने ग्राम पंचायत कनकबीरा के सरपंच अलेखराम बरिहा को किसी भी स्थिति में ऐसे लोगों तक चावल पहुँचाने का आग्रह किया है जिनके पास कल सुबह का भोजन पकाने चावल नही है सरपंच अलेखराम बरिहा उप सरपंच नीलाम्बर दास महंत,पंच श्रीमती उकिया चौहान,पुरंजन नायक,रश्मि बरिहा,मोहन खड़िया,मोहरमती थुरिया,जया जगदीश बरिहा,फूलकुमारी सिदार सहित अन्य पंचों को भी जरूरत मंद लोगों के घरों तक कम से कम पांच किलो चावल के साथ सब्जी की व्यवस्था करने का आग्रह किया है जिस पर सरपंच अलेखराम बरिहा ने कहा कि राशनकार्ड से वंचित गरीब लोगों तक चावल घर पहुँच कर दी जायेगी सब्जी एवं चावल का क्रय कर लिया गया है
सुबह सभी चिन्हांकित परिवारों के घर राशन सामान पहुँचाने की जिम्मेदारी हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों का है इस संकट की घड़ी में हम सब पंचायतवासियों के साथ खड़े हैं और सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पुलिस एवं प्रशासन की मदद करें सभी अपने अपने घरों में रहें किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमें बे झिझक बतावें हर संभव मदद करने हम तैयार हैं किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट सोना नही पड़ेगा।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त