दोपहर की करीब 12 बजे जयस्तंभ चौक से फ्लैगमार्च शुरू हुआ। इसका नेतृत्व कलेक्टर डा. एस भारतीदासन और एसएसपी आरिफ शेख ने किया। दोनों अधिकारियों के अलावा शहर एएसपी पंकज चंद्रा, ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल, एएसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर, सीएसपी नसर सिद्दकी, के अलावा मौदहापारा, गंज, गोलबाजार टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन के जवान थे। प्रशासन अब अगले 48 घंटे तक लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन कराने में लगी है। इस दौरान पूरी तरह कफ्र्यू जैसी स्थिति रहेगी।
इन इलाकों से गुजरा फ्लैगमार्च
जयस्तंभ चौक से जवाहर नगर, रामसागरपारा, राठौर चौक, तेलघानीनाका, भारत माता, पड़ाव, पैराडाइज होटल होते हुए पीली बिल्डिंग, देवेंद्र नगर, मंडी गेट, पंडरी, राजातालाब, ताज नगर, कैनाल रोड, बसस्टैंड, लोधीपारा चौक, शंकर नगर, खम्हारडीह, तेलीबांधा, कटोरातालाब, बैजनाथपारा, ओसीएम चौक होते हुए वापस जयस्तंभ में फ्लैगमार्च खत्म हुआ। इन इलाकों में लोगों का बेवजह आना-जाना अधिक होता है। इन्हें बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।
More Stories
सभी टीकाकरण केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कोविड-19, प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 11,355 लोगों के खिलाफ 11 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना,
विश्व श्रवण दिवस पर शिविर का आयोजन, 54 ने आधुनिक मशीनों से कराई जांच