निम्नदाब बिजली उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला
14 अप्रेल तक मीटर रीडिंग,स्पाट बिलिंग एवं नकद भुगतान बंद
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- कोरोना वाइरस कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा हरेक स्तर पर जन हितेषी फैसला लिए जा रहे है। ऐसे ही जनहित में लिए गए फैसले के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेष के समस्त निम्नदाब बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग ,स्पाट बिलिंग एवं सभी ऑफलाइन बिजली बिल नकद संग्रहण केंद्रों को 14 अप्रैल 20 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में इसे 7 अप्रेल 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार 21 दिन के लॉक डाउन पीरियड को देखते हुए निम्नदाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग,स्पाट बिलिंग एवं नकद संग्रहण केंद्रों पर भुगतान कार्य कोअब 14 अप्रैल 20 तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल उपभोक्ताओं के परिसर की मीटर रीडिंग ,स्पाट बिलिंग , नगदी भूगतान के कार्यों को स्पाॅट बिलिंग अथवा मेनुअली नहीं करने से कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा। निम्न दाब उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 20 तक बिना अधिभार (सर चार्ज) के विभिन्न बिल संग्रहण केंन्द्रों में बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही वर्तमान माह(फरवरी-मार्च 20 20 बिलिंग चक्र अनुसार) के बिल को” डोर लॉक कोड 03 “में बनाए जाने हेतु पावर कम्पनी के ‘इनर्जी इन्फोटेक सेंटर’ ( ईआईटीसी) द्वारा सेप सिस्टम को अपडेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दौरान बिजली बिलिंग, स्पाट मीटर रीडिंग,एवं नकद भुगतान कार्य में रूकावट से निम्नदाब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु पावर कंपनी उपभोक्ताओं के हित में कदम उठा रही है।
सभी माहों के विद्युत देयकों में घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य शासन की “हाफ रेट पर बिजली योजना” के तहत् 400 यूनिट तक आधे दाम पर बिजली की छूट का पूरा-पूरा लाभ दिया जाएगा।
वैश्विक संकट की घड़ी में धैर्यतापूर्वक सहयोग के साथ ही इस दौर में होने वाली असुविधा के लिए पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा उपभोक्ताओं से खेद ब्यक्त की गई है।
More Stories
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव
60 साल से अधिक उम्र के 346लोगों को लगा कोरोना का टीका
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड