लॉक डाउन के दौरान रेलवे के द्वारा पार्सल ट्रेनों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की सुविधा
न्यूज़ सर्च@बिलासपुर:- कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है । इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।
यह की गई है व्यवस्था
1- 008775/00876 दुर्ग -छपरा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से दिनांक 11 अप्रैल को तथा छपरा से दिनांक 13 अप्रैल को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है ।
2- 00873/00874 दुर्ग -अम्बिकापुर – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से दिनांक 08, 10 एवं 13 अप्रैल को तथा अम्बिकापुर से दिनांक 09, 11 एवं 14 अप्रैल को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है ।
3- 00871/00872 दुर्ग – कोरबा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग एवं कोरबा से दिनांक 08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है ।
4- 00881/00882 इतवारी – टाटानगर – टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी इतवारी से दिनांक 08 से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन तथा टाटानगर से दिनांक 09 से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है ।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं | इन पार्सल के सम्बन्ध में जानकारियाँ हेल्पलाइन नंबर 138 पर भी प्राप्त की जा सकती है साथ ही इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ