पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू, अल्प्राजोलम टेबलेट, कोडिन सिरप एवं शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर स्थित मकान से अवैध शराब बिक्री करने की प्राप्त हुई थी सूचना।
आरोपी जतिन्द्र आकाश सिंह स्वयं को राष्ट्रीय मासिक पत्रिका प्राॅम्प्ट टाइम्स का बता रहा था पत्रकार
आरोपी अपना का नाम जतिन्द्र आकाश सिंह है, जो कि अपने आपको राष्ट्रीय मासिक पत्रिका प्राॅम्प्ट टाइम्स का पत्रकार बताता था। पुलिस ने उसके पास से आईडी कार्ड जब्त किया है। उसके राजीव नगर स्थित घर से 1 नग पिस्टल, 1 नग रिवाल्वर, 8 नग जिंदा कारतूस, 4 नग धारदार चाकू, अल्प्राजोलम टेबलेट 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 75 नग टेबलेट) तथा 42 नग कोडिन सिरप जब्त किया गया है।
आरोपी जतिन्द्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी मयंक अग्रवाल से 40 बाॅटल बीयर, 3 बाॅटल अंग्रेजी शराब, 1 नग धारदार चाकू, 1 नग पिस्टल तथा 1 नग चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। आरोपी मयंक अग्रवाल रोबो रेस्टो का है मालिक। आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 25 आम्र्स एक्ट, धारा 21ख नारकोटिक्स एक्ट तथा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस की नाकामी का है प्रतिफल
इस तरह के फर्जी पत्रकारों का बढ़ना पुलिस की नाकामी को ही दर्शाता है। यदि पुलिस सही कार्रवाई करे और समय-समय पर ऐसे पत्रकारों की जांच व छानबीन कर कार्रवाई करें तो फर्जी पत्रकारों की संख्या में कमी आएगी। न्यूज़ सर्च टीम पुलिस से यह कहना चाहती है कि अभियान चलाकर ऐसे पत्रकारों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
More Stories
स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर जूदेव सैनिकों ने रक्तदान कर दी सच्ची श्रद्धांजलि
मरार पटेल समाज ने शाकंभरी महोत्सव एवं विधवा सम्मान समारोह में 444 महिलाओ और पुरुषों का सम्मान किया गया
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव हुए कोरोना संक्रमित