गुंडा की लिस्ट में चौहान टाउन के सर्वोदय वेलफेयर रेसिडेंसियल सुसाइटी समिति के तात्कालीन अध्यक्ष संतोष झा
News [email protected]भिलाई. दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहर के 41 निगरानी और गुंडा बदमाशों की लिस्ट बनाई है। इसमें सर्वोदय वेलफेयर रेसिडेंसियल सुसाइटी समिति के तात्कालीन अध्यक्ष संतोष झा का नाम भी शामिल है।
बता दें की पुलिस विभाग द्वारा संपत्ति और शरीर संबंधित अपराध करने वालों की क्राइम रिकार्ड तैयार किया गया है। इसमें लूट, चोरी और नकबजनी, चाकू चलाने से लेकर तार व लोहा चोरी करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा ने बताया कि हर थानों ने लूट, चोरी नकबजनी, मारपीट करने वाले ऐसे आरोपियों की रिकार्ड तैयार किए गए हैं। इसमें उन लोगों के नाम हैं जो तीन वारदातों में शामिल रहे हैं। इसमें 10 आरोपियों की निगरानी खुली। वहीं 31 बदमाशों को गुंडा की नई सूची में शामिल किया गया है।
2 साल का रिकॉर्ड खंगालने के बाद बनी सूची
दुर्ग जिले की नई गुंडा लिस्ट तैयार करने के लिए पुलिस के आला अफ सरों ने 23 थानों में पिछले 2 साल के दौरान दर्ज अपराधिक मामलों का रिकॉर्ड खंगाला। तीन से ज्यादा जिसके खिलाफ मामले दर्ज मिले, उसकी पूरी हिस्ट्री चेक करवाई गई।
निगरानी सूची के दायरे में कौन
पुलिस निगरानी बदमाशों की सूची में उन लोगों को नाम शामिल करती है जो संपत्ति से संबंधित घटनाएं करते हैं। इनमें चोरी, लूट और डकैती जैसा जघन्य अपराध करने वाले हैं। चोरी और लूट की लगातार वारदातें करने वालों को सूची में जोड़ा जाता है और उसके बाद लगातार उनकी निगरानी की जाती है। इसमें चौकी पद्भनाभपुर- नेईम खान, शलिम खान, भिलाई नगर- भगवानदास जोशी उर्फ खरगोश, छावनी- मिराज आलम, पूरानी भिलाई- प्रहलाद सोनी उर्फ बल्ला, उतई- नारायणगिरी, लक्ष्मण गैंडे, नंदिनी नगर- अजुबा पारधी शामिल है।
गुंडा सूची के दायरे में कौन
मारपीट और धमकी के अलावा हत्या जैसे अपराध करने वालों का नाम गुंडा लिस्ट में शामिल किया जाता है। गुंडा लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद इलाके में कहीं भी मारपीट, लूट या वसूली के लिए धमकी की शिकायत मिलने पर सबसे पहले लिस्ट वालों को ही बुलाया जाता है। इसमें दुर्ग- प्रशांत बारले, पंकज ठाकुर, पद्भनाभपुर- संदीप यादव, किशन विश्वकर्मा, पुलगांव- दुर्गेश यादव, सुनील पारधी, भिलाई नगर- ललीत यादव, नेवई- सुमित पाल, किशोर गिरी उर्फ बच्चा, सुपेला- राम प्रवेश उर्फ राम दुबे, स्मृति नगर चौकी- भूपेन्द्र सोनी उर्फ मोटा, संतोष झा, छावनी- सुभम मंगोरे, शेख अब्बास, जामुल – राजेश शर्मा उर्फ गोरिल्ला, संतोष शर्मा, खुर्सीपार- जुम्मन खान उर्फ जुम्मा, कुम्हारी- विशाल बेलदार उर्फ बाबू, महेश जोशी, नंदिनी नगर- लाकेश्वर मारकंडे, जय प्रकाश देशलहरे और बोरी- संजय दुबे को गुंडा सूची में लाया गया।
वर्जन
निगरानी और गुंडा की सूची खोलने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था. ताकि आदतन अपराधियों पर नियंत्रण हो सके. साथ ही थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी भी उसकी चेकिंग कर सके. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए
More Stories
हत्या के मामले दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
विशाल काय मगरमच्छ की ताला तलाब में मौत, किया गया अंतिम संस्कार
आदिवासियों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़… हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब