नवीन सराफ@बम्हनीडीह। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोविंदा,पोड़ी शंकर,परसापाली,कनकपुर, कपिस्दा आदि गांवों में लॉक डाउन के नियमो को दरकिनार कर अवैध रूप से ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है।जिसमें कनकपुर के एक ईट भट्ठा संचालक श्याम कुमार खांडे के ऊपर धारा 188 व 269 की कार्यवाही की गई है जबकि दर्जन भर ईट भट्टा को अभय दान दे दिया गया जिसको ले कर अधिकारियों की भूमिका संदेह किया का जा रहा है।क्षेत्र के उक्त गांवों में शाम के 5 बजते ही क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा ईट भट्टो में ईट बनना चालू हो जाता है जबकि राज्य भर में धारा 144 लागू है जिसमें शासन का सख्त निर्देश है कि मनरेगा को छोड़ बाकी किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा।144 का उलंघन करने वालो के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी पर इन सब नियमो को दरकिनार कर यहा खुलेआम अवैध रूप से ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है।
लॉक डाउन तोड़ने वाले एक अवैध ईट भट्ठा संचालक पर कार्यवाही,कुछ को प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण
More Stories
IMF Alerts Clikpping out Choosing Too Rapidly Could Derail Restoration
Zoysia eatage Situation Electronic devise Complete 100 % free of cost Aristocrat Video clip texas hold’em units & Pokies
How That will Take advantage of A wonderful Gaming residential home 100 % totally free Re-writes Bonus