NEWSSEARCH.IN
चांपा। देश में इस वक्त कोरोना आपदा के कारण विभिन्न प्रकार की परेशानियों से गुजर रहा है लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं । परंतु इस आपदा में सबसे ज्यादा परेशान मजदूर वर्ग है । देश में करोड़ों मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्यों में काम की तलाश में रहते हैं परंतु कोरोना के कहर से देश में हुए लाख डाउन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित यह मजदूर वर्ग ही दिख रहा है हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार से उनकी सहायता की कोशिश कर रहा है । उसी क्रम में पश्चिम बंगाल के मुस्लिम कामदारो जोकि लाकडाउन के कारण चांपा में फंसे हुए हैं उनकी मदद के लिए चांपा तहसीलदार डॉ राम विजय शर्मा ने चावल दाल तेल सब्जी नमक आदि इन मजदूर वर्ग को उपलब्ध कराया एवं उन्हें यह भी निर्देशित किया कि लाकडाउन के दौरान वे शहर छोड़कर ना जाएं तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। उल्लेखनीय है कि कोरोना आपदा के दौरान तहसीलदार श्री डॉ रामविलास शर्मा रेलवे स्टेशन सिवनी कुरदा बम्हनीडीह क्षेत्रों का नियमित दौरा कर रहे हैं एवं क्षेत्र में परेशान लोगों का उचित मदद करने की हरसंभव प्रयास में लगे हुए हैं। उनकी इन प्रयासों पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
पश्चिम बंगाल के चांपा में फंसे मुस्लिम मजदूरों की मदद के लिए सामने आए तहसीलदार डॉक्टर राम विजय शर्मा
More Stories
विपरीत परिस्थितयो के बावजूद प्रशंसनीय बजट – अभिषेक….
पामगढ़ एसडीएम ने किया वृक्षारोपण
बोरसी व सिलादेही के चिन्हाकिंत क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित