सभी कर्मचारियों में वेतन 2 हजार बढ़ाने के निर्देशन से खुशी व्याप्त
न्यूज सर्च@भिलाई. एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान प्राईवेट सेक्टर में नौकरी जा रही है, वेतन में कटौती हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सोमवार को पुलिस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को वेतन वृद्ध का तोहफा दिया। इस आदेश के बाद से कुशल और अकुशल कर्मचारियों खुशी व्याप्त है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने पुलिस पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में दो हजार रुपए वृद्धि का आदेश दिया है। इससे कर्मचारियों का न सिर्फ मनोबल बढ़ा है बल्कि उनमें हर्ष व्याप्त है। कर्मचारियों ने मेहनत और इमानदारी के साथ अच्छा कार्य करने का भरोसा दिया है। एसएसपी ने पुलिस पेट्रोल पंप प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यदि पेट्रोल पंप में अतरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होती है तो पुलिस परिवार के बेरोजगार बच्चों को प्राथमिकता दी जाए।
More Stories
DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो आरामिल सील, 17 घनमीटर अर्जुन लकड़ी जब्त
मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने डाला डाका, मामला दर्ज
35 से 65 साल की महिलाओं को हर पांच साल में गर्भाशय कैंसर की जांच कराना जरूरी: डॉ. जोगी