- चांपा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में ज़्यादातर जगहों पर तो इसकी पालना पूरी तरह हो रही है लेकिन चांपा नगर के कोटाडबरी में लगने वाले थोक सब्जी मार्केट में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।लोग खुलेआम तफरीह करते दिख रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। कोई सोशल डिस्टेनसिंग नहीं।अगर यह कहा जाए कि चांपा में लॉकडाउन मज़ाक बनकर रह गया है, तो इसमें कोई बड़ी बात नही होगी।लगता है प्रशासन को कोई पॉजिटिव मरीज का इंतजार है,तभी तो जिला प्रशासन इस ओर ढील देते नजर आ रही है
पूरे देश में लॉक डाउन को गंभीरता से लिया जा रहा है। लोग संक्रमण रोकने के लिए मजबूरी में घरों से निकलने पर शारीरिक दूरी का मानक अपना रहे हैं, पर चांपा के कोटाडबरी थोक सब्जी मार्केट का नजारा इस से बिलकुल उल्टा है। शारीरिक दूरी व बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगो के लिए लगी पुलिस की ड्यूटी भी यहां सुस्त नजर आ रही है।शासन ने रोज की जरूरत वाली आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए दोपहर 12 से दो बजे तक किराना दुकानें खोलने व लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सामान खरीदने की छूट दी है। पर बिर्रा फाटक के आस पास सवेरे से साम तक लोगो की चहल पहल देखी जा सकती है।यहां देख कर कोई यह नहीं कह सकता है कि देश में लॉक डाउन चल रहा है। बाजार से पुलिस नाम का संगठन बैठता तो है पर उन्हें भी इसमें किसी प्रकार का सरोकार नहीं है वह सिर्फ अपनी ड्यूटी बजा रहे है उन्हें लोगों को समझा कर घरों में वापस लौटाने और बेवजह की चहल कदमी रोक कर लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन उन सब से इन्हें कोई मतलब नहीं है।
पुलिस के सुस्त रवैये के चलते खुलकर हो रहा लॉक डाउन का उलंघन
चांपा में हर चौक चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद तो की गई है साथ है पेट्रोलिंग गाड़ी भी लगातार घूम रही है पर उन्हें लोगों को समझाने के बदले अपने मोबाइल के साथ समय बिताना ज्यादा भाता है।आंख के सामने दिख रहे भीड़ से उन्हें कोई मतलब नहीं है
जिले में नहीं है एक भी मरीज शायद प्रशासन कर रही पॉजिटिव मरीज आने का इंतजार
जांजगीर चांपा जिले में अभी तक एक भी कोरोना के मरीज पॉजिटिव नहीं आया है इसी लिए जिला प्रशासन लॉक डाउन को हल्के में ले कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं करते दिख रही है जबकि जिले भर में लॉक डाउन का उलंघन किया हा रहा है
पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजकर शोसल डिस्टेंडिंग का पालन कराया जाएगा,जिसतरह की ऐसी जानकारी मिलती है वहा कार्रवाई कराई जाएगी।
श्रीमति पद्मश्री तंवर
एसडीओपी चांपा
More Stories
विपरीत परिस्थितयो के बावजूद प्रशंसनीय बजट – अभिषेक….
पामगढ़ एसडीएम ने किया वृक्षारोपण
बोरसी व सिलादेही के चिन्हाकिंत क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित