जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन और धारा 144 लगा रखा है. इस आदेश का प्रचार -प्रसार करते हुए सभी व्यवसाईयों को आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दी गई छूट की अवधि को छोड़ कर शेष समय बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. इस आदेश को दरकिनार करते हुए पामगढ़ क्षेत्र के व्यसाईयों द्वारा दुकान को खोले जाने की शिकायत मिल रही थी तहसीलदार और थाना प्रभारी पामगढ़ सयुक्त टीम बना कर निरीक्षण के लिए निकली थी. इस दौरान 12 दुकान खुले पाए गए। सभी दुकानों से 16500 की वसूली किया गया है
पामगढ़ क्षेत्र के इन दुकानों पर हुवा कार्यवाही
1 – कृष्णा किराना स्टोर्स पामगढ़
2 – सनोज कुमार खांडे मुर्गी दुकान
3 – शैलेंद्र जयसवाल किराना स्टोर चंडीपारा
4 – आशीष जनरल स्टोर
5 – हर्ष किराना दुकान मेउ
6 – उपेंद्र तंबोली किराना दुकान
7 – संजय बरेट सब्जी विक्रेता
8 – बीसून बाई खांडे सब्जी दुकान
9 – लक्ष्मण कुर्रे सब्जी दुकान
10 – प्रकाश जनरल स्टोर्स
11 – रूपचंद निषाद फल दुकान
12 – सुनील यादव सब्जी दुकान
More Stories
मरार पटेल समाज ने शाकंभरी महोत्सव एवं विधवा सम्मान समारोह में 444 महिलाओ और पुरुषों का सम्मान किया गया
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव हुए कोरोना संक्रमित
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही आंचल