मनरेगा मजदूरों को मास्क का किया वितरण,समझाया उसका महत्व
बम्हनीडीह । ग्राम पंचायत भदरा में सरपंच एवं पंच की उपस्थिति में भाजपा नेता व समाजसेवी चेतन महंत सरपंच मनटोरी बाई रोशन लाल खैरवार दुकालू पटेल ध्वजाराम केंवट शिवचरण कश्यप दाता राम खैरवार रोजगार सहायक विश्वनाथ पटेल ने रामसागर तालाब में मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों को मास्क का वितरण किया।साथ ही मास्क लगाकर ही काम करने की सलाह दी।
चेतन महंत ने ग्राम पंचायत भदरा में मनरेगा हे तहत हो रहे कार्य स्थल पर जाकर मजदूरों को मल जल प्रबंधन संबंधित हाथ धुलाई,शौचालय की स्वछता,पोषण की जानकारी प्रदान की साथ ही कोविड 19 वायरस से संबंधित सोशल डिस्टेंस,मास्क पहनने के लाभ आदि की जानकारी दी।
More Stories
विपरीत परिस्थितयो के बावजूद प्रशंसनीय बजट – अभिषेक….
पामगढ़ एसडीएम ने किया वृक्षारोपण
बोरसी व सिलादेही के चिन्हाकिंत क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित