न्यूज सर्च@चांपा
पुलिस पेट्रोलिंग ने कोरेक्स सिरप पीते 2 लोगो को पकड़ा,पकड़े गए लोगों ने नगर के एक मेडिकल पर लगाया झूठा आरोप,मेडिकल संचालक की शिकायत से दोनों पर जुर्म दर्ज।। नगर स्थित जगदल्ला तालाब के आस पास पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ने 2 लोगो को कोरेक्स सिरप पीते पकड़ा व सिरप कहा से लाए हो कर पूछताछ करने थाना ले गई जहां पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा पकड़ कर लाए गए संजय सोनवानी उम्र व 38 वर्षa
होरीलाल भारद्वाज 55 से पूछताछ करने पर उनके द्वारा झूठा आरोप लगाते हुए सिरप को लायंस चौक स्थित केशरवानी मेडिकल से लाना बताया, चांपा थाना प्रभारी ने केशरवानी मेडिकल के संचालक सुमित केशरवानी को थाना बुलाकर पूछताछ की जिसपर सुमित केशरवानी ने उक्त आरोपियों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा साबित करते हुए थाना प्रभारी को बताया कि उसके मेडिकल में कोरेक्स सिरप नहीं बेचा जाता ये लोग झूट बोल रहे है यह लोग मेरे दुकान आए ही नहीं है दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है आगर ये लोग मेरे दुकान आए होंगे तो सीसीटीवी में इनका फुटेज आया होगा संचालक की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने उक्त आरोपियों के आरोप को झूठा पाया व मेडिकल संचालक सुमित केशरवानी के शिकायत पर दोनों आरोपियों के ऊपर प्रतिबन्धक कार्यवाही कार्यवाही करते हुए 151 के तहत जुर्म दर्ज किया
More Stories
पामगढ़ एसडीएम ने किया वृक्षारोपण
बोरसी व सिलादेही के चिन्हाकिंत क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
जनपद पंचायत मालखरौदा के स्थाई शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित