प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ बारों व्दारा अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। प्राप्त शिकायतों को आबकारी विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता तथा संभागीय उड़नदस्ता रायपुर की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर शहर में स्थित होटल ग्रैंड इम्पिरिया, द लिविंग रूम कैफे, क्यू लखनवी रेस्टॉरेंट, 3 किंग्स रेस्टॉरेंट, शीतल इंटरनेशनल, ऑर्चिड बार, मोनू बार, होटल सिमरन, होटल पुनीत, होटल सी रॉकॉ कुल 10 स्थानों पर आकस्मिक दबिश दे कर जांच की गई। जांच में उपरोक्त 10 स्थानों में से 6 स्थान पूर्णतः बंद पाए गए। शेष 4 स्थानों की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि दर्शित नहीं हुई। समस्त स्थानों पर स्टॉक रूम विधिवत सील पाए गए जो कि बंदी आदेश के परिप्रेक्ष्य में लगाए गए थे। उपरोक्त जांच के पूर्व छद्म क्रेता के माध्यम से मदिरा विक्रय का परीक्षण भी कराया गया जिसमें किसी भी स्थान से शराब का विक्रय किया जाना नहीं पाया गया।
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकानें, समस्त बार और क्लब बंद हैं। शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने दस होटलों में छापा मारा, जहां कुछ नहीं मिला।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ