न्यूज़ सर्च@भिलाईनगर:- कोरोना संकट के बीच जिले की पुलिस का एक नया चेहरा भी दिख रहा है। सुपेला थाने के थानेदार गोपाल वैश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार सुपेला क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाना गाकर लोगों कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। थानेदार यह गाना गाते दिख रहे हैं। कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है। यह पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी है, नये फूल जब भी डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे।थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल वैश्य के इस गाने की जमकर तारीफ शहर में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गाया गाना आम लोगों को पसंद आ रहा है।
More Stories
सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत, इंचार्ज भी पॉजिटिव
कोविड सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस
11 साल के गुलाम मोइनुद्दीन ने प्रदेशस्तरीय अज़ान कॉम्पिटिशन में प्राप्त किया दूसरा स्थान,समाज के लोगो में हर्ष का माहौल