न्यूज़ सर्च@रायपुर:- राजधानी से करीब 45 किमी दूर आरंग से लगे पारागांव में सुबह कारोब 7 बजे दंतैल हाथी महानदी से निकलकर खेत और नेशनल हाईवे में आ गए। हाथी लोगों को देखकर उसके पीछे जाने लगे । भीड़ में 20 वर्षीय लीलावती निषाद भी जा रही थी । जिसे हाथी ने धक्का दिया जिससे उसके हाथ मे चोट आया। जिसे अभी मेकाहारा में भर्ती किया गया।
लीलावती के चाचा और भाई में बताया लीलावती बचपन से ही दिव्यांग है।उसके पैर और हाथ काम नही करता है। फिलहाल अभी लड़की की हालत ठीक है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई पुलिस ने इकट्ठा हुई भीड़ को इधर-उधर किया और उन्हें हाथी की से छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी है।
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव