PWD में बड़ा फेरबदल, अग्रवाल का कद हुआ कम
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। लोकनिर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन से जारी आदेश के मुताबिक विभाग के ईएनसी डीके अग्रवाल हटाते हुए उन्हें अतिरिक्त प्रबंधक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन रायपुर का प्रभार दिया गया है। वहीं मुख्य अभियंता अंबिकापुर लोक निर्माण विभाग में पदस्थ वीके भतपहरी को ENC लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ बनाया गया है।
![]() |
विजय कुमार भतपहरी ENC PWD |
आपको बता दें कि भतपहरी अपने तीखे तेवर के लिए फेमस हैं। गलत काम करने वाले ठेकेदार उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वह जहां भी रहे ऐसे ठेकेदारों पर उनकी चाबुक लगातार चलती रहती है। उनको काम की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। आब उनके ENC बनने के बाद फिर से यह कहा जाने लगा है कि जो ठेकेदार गुणवत्ताहीन काम करने के आदी हैं उनकी खैर नहीं है। वीके भतपहारी ने न्यूज़ सर्च से विशेष बातचीत करते हुए कहा की उन्होंने ENC का चार्ज ले लिया है और काम की समीक्षा भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य धेय पहले की तरह ही समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना और विभाग के हित में काम करना है।
जारी आदेश के मुताबिक अधीक्षण अभियंता एसके कोरी को प्रभारी मुख्य अभियंता कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग नया रायपुर अटल नगर से हटाते हुए प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीबी प्रोजेक्ट रायपुर एवं प्रभारी मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र रायपुर बनाया गया है। वहीं अधीक्षण अभियंता एमएल उरांव को अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु मंडल अंबिकापुर को वर्तमान कार्यों के साथ प्रभारी मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अंबिकापुर परिक्षेत्र बनाया गया है।
More Stories
DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो आरामिल सील, 17 घनमीटर अर्जुन लकड़ी जब्त
मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने डाला डाका, मामला दर्ज
35 से 65 साल की महिलाओं को हर पांच साल में गर्भाशय कैंसर की जांच कराना जरूरी: डॉ. जोगी