न्यूज़ सर्च@सारंगढ़:- सारंगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक बनर्जी प्रोग्राम अधिकारी युवराज पटेल द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की स्थिति कोविड 19 के बचाव हेतु प्रमुख सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन संबधि दिशा निर्देशों को जांचने के साथ ही 1 मई अंर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण,खेत समतलीकरण पीएम आवास,गेबियन निर्माण स्थल में पहुँचे जहाँ उपस्थित मजदूरों को श्रमिक दिवस की बधाई दी।
इसी दौरान जनपद सीईओ श्री बनर्जी ,प्रोग्राम अधिकारी युवराज पटेल अपने टीम के साथ ग्राम पंचायत कनकबीरा में चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किये जहाँ 100 से अधिक मजदूरों की उपस्थिति,श्रमिकों के लिए पेयजल एवं प्राथमिक उपचार के दवाई के साथ ही हेंडवास लिक्विड,ग्लूकोनडी पावडर की व्यवस्था एवं मजदूरों के कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर किया और मजदूरों से कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है इससे बचाव के लिए सावधानी सबसे बड़ा हथियार है उन्होंने मजदूरों को बार बार अपने हाथ को साबुन धोते रहने का अपील करते हुए मास्क पहन कर 1 मीटर की दूरी बनाकर कार्य करने प्रेरित किया सीईओ अभिषेक बनर्जी ने लोगों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक काम कर लाभ उठाने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह तालाब आप लोगों का ही काम आयेगा गांव में जल स्तर बना रहेगा निस्तारी की सुविधा मिलेगी इसलिए अच्छा से काम कर गहरा करें उन्होंने कार्य स्थल में श्रमिकों को 20 नग मास्क का भी वितरण किया वहीं महिलाओं को बिहान योजना से भी जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त होने समूह बनाने की भी अपील की तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास हितग्राही फूलबाई बरिहा के निर्माणाधीन घर के पास पहुँच कर बन रहे मकान का जायजा लिया और हितग्राही से चर्चा किया जहां महिला ने आवास की प्रथम किश्त मिलने के बाद दूसरी किश्त की राशि खाते में जमा नही होने की जानकारी सीईओ को दी तब सीईओ श्री बनर्जी ने महिला को आश्वासन देते हुये कहा कि मकान बनाने के काम को जारी रखें पूरी राशि आपके खाते में जमा हो जायेगी इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सालर रामटेक अचानकपाली,घठोरा सहित कई पंचायत का सघन दौरा किया।
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव