देवेन्द्र यादव@पामगढ़ :- शिखर मोबाइल संचालक राजेन्द्र कौशिक के पुत्री श्रुति कौशिक ने केरियर पाइंट वर्ल्ड स्कूल बिलासपुर से सीबीएसई दसवीं में 90.6 प्रतिशत हासिल किया हैं वही किराना दुकान संचालक पवन ओगरे के पुत्री समीक्षा ओगरे ने डीएवी स्कूल अकलतरा से सीबीएसई दसवीं में 83.2 प्रतिशत हासिल किया है ये छात्र शुरू से ही मेघवी छात्रा रही है इससे पहले भी ये पामगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाते आये हैं। ये दोनों मेघावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजनो को दिया हैं।
More Stories
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव
60 साल से अधिक उम्र के 346लोगों को लगा कोरोना का टीका