जांजगीर चांपा। महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण के सचिव श्री आर प्रसन्ना ने गत दिवस जांजगीर-चांपा जिला का भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत अकलतरा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान ट्रायसाइकिल में जा रही कुमारी रानी कश्यप (100 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग) निवासी ग्राम चोरभठ्ठी, जनपद पंचायत पामगढ़ को देखकर सचिव द्वारा अपनी गाड़ी खड़ी कर उनका कुशल क्षेम पूछा । कुमारी रानी कश्यप ने बताया कि उसने इस वर्ष कक्षा 9 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। समाज कल्याण सचिव से चर्चा के दौरान उन्होंने मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल की आवश्यकता बताई।, सचिव श्री प्रसन्ना द्वारा परीक्षण कर तत्काल मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान करने के निर्देश उपसंचालक समाज कल्याण को दिया गया। श्री प्रशन्ना के निर्देश के परिपालन में कुमारी रानी कश्यप को जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने रानी को मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान किया। मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल पाकर कुमारी रानी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अच्छी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर दसवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करूंगी। रानी ने कहा कि मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल मिलने से मेरी गतिशीलता में वृद्धि एवं आवागमन सुगम होने के साथ-साथ मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर श्री देवचरण साहू, निवासी ग्राम सलखन, जनपद पंचायत नवागढ़ को मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल एवं रामकुमार कुर्रेे निवासी डोंगाकोहरौद, जनपद पंचायत पामगढ़ को भी ट्रायसाइकिल प्रदान किया गया ।
भ्रमण के बाद समीक्षा बैठक के दौरान श्री प्रशन्ना द्वारा जिले में निर्मित बहुदिव्यांग विद्यालय में इस वित्तीय वर्ष में स्थापना के पद सृजित पद की स्वीकृति देने की बात कही ।
More Stories
IMF Alerts Clikpping out Choosing Too Rapidly Could Derail Restoration
Zoysia eatage Situation Electronic devise Complete 100 % free of cost Aristocrat Video clip texas hold’em units & Pokies
How That will Take advantage of A wonderful Gaming residential home 100 % totally free Re-writes Bonus