News [email protected]भिलाई. वैशालीनगर गुरुद्वारा में सोमवार को एक सेवादार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
वैशाली नगर टीआई दिलीप सिसोदिया ने बताया कि रंजीत सिंह (60 वर्ष) गुरुद्वारा में सेवादार था। कई सालों से वह वहीं रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 4.30 बजे वह रोज की तरह उठा और स्नान किया। इसके बाद गुरुद्वारा में माथा टेका। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। काफी देर तक जब सेवादार नहीं दिखा तो उसे वहां ढूंढा गया। 6.30-7.30 बजे के बीच देखा गया कि वह दरवाजा में गमछे का फंदा लगाकर झूल रहा था। जानकारी होने पर वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची फिर उसे फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो आरामिल सील, 17 घनमीटर अर्जुन लकड़ी जब्त
मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने डाला डाका, मामला दर्ज
35 से 65 साल की महिलाओं को हर पांच साल में गर्भाशय कैंसर की जांच कराना जरूरी: डॉ. जोगी