न्यूज़ सर्च@रायपुर:- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गले में इमली का बीज फंसने से कार्डियक अरेस्ट आया। सांस न ले पाने से स्थिति बेहद क्रिटिकल हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। वहां वे वेंटिलेटर पर हैं, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता थोड़ा समय लगेगा। डॉ. सुनील खेमका सहित 5 डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। उनका इलाज कर रहे डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार जोगी शनिवार सुबह एकदम ठीक थे और अपने बंगले पर गंगा इमली खा रहे थे। इसी दौरान इमली का एक बीज उनके गले पर जाकर अटक गया। इसके बाद उनको कार्डियक अरेस्ट आ गया। सूचना मिलते ही अस्पताल की टीम उनके बंगले पहुंची। स्थिति अभी गंभीर होने के चलते उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में दो दिन वेंटिलेटर पर रखा जाएगा। अभी बाहर निकलने की स्थिति नही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन करके अजीत जोगी का स्वास्थ्य जाना।सीएम ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि वो चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव