न्यूज़ सर्च@रायपुर:- जेसीआई हमेशा से अपनी अनोखी और दूसरों से हटकर करने वाली समाजसेवी एक्टिविटीज को लेकर चर्चा में रहा है। अपने 4 साल पूरे होने के अवसर पर भी उसने जश्न पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। 9 जुलाई को जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल ने जश्न पौधरोपण कार्यक्रम को एक अनोखे तरीके से फाउंडेशन दिवस के रूप में मनाया।
कोरोना की महामारी के बीच में जहां अधिक लोगों को एकजुट करने में पाबंदी है वहां जेसीआई के सदस्य फाउंडेशन दिवस को शानदार बनाने के लिए अपने हर सदस्य के घर व्यापक दूरी रखते हुए पौधा और चॉकलेट देकर खुशियां बांटी। जेसीआई के सदस्य एवं उनके घर वालों ने प्रेसिडेंट जेसी अमिताभ अग्रवाल और जेसी सेक्रेटरी मयंक कोठारी और प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अक्षय जैन को इस कार्य को शहराया और उन्हें बधाई दी। जिस चैप्टर की नींव 2016 में चेयरमैन पीपीपी जेएफ़एस जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल के सोच और मार्गदर्शन के साथ फाउंडर प्रेसिडेंट जेसीआई सेनेटर सागर सेठिया ने रखी थी, आज वही जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल नए-नए ऊंचाइयों को छू रहा है। फाउंडेशन दिवस को और खूबसूरत बनाने के लिए प्रेसिडेंट 2020 जेसी अमिताभ अग्रवाल सहित और सभी मेंबर चेयरमैन राजेश अग्रवाल से मिलकर मार्गदर्शन लिया और केक काटकर सेलिब्रेट किया। युथ कैपिटल कि वृक्षारोपण कि गतिविधियों को सुपर चेपटर कोच जेसीआई सीनेटर अमिताभ दुबे और कॉर्डिनेटर लीना वाधेर ने खूब सराहा और शुबकमनाए प्रदान की ।

More Stories
DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो आरामिल सील, 17 घनमीटर अर्जुन लकड़ी जब्त
मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने डाला डाका, मामला दर्ज
35 से 65 साल की महिलाओं को हर पांच साल में गर्भाशय कैंसर की जांच कराना जरूरी: डॉ. जोगी