सूरजपुर और कबीरधाम के हैं चारों कोविड-19 से संक्रमित मरीज
न्यूज़ सर्च@रायपुर:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर से सोमवार को चार और कोविड-19 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब यहां छह एक्टिव रोगी रह गए हैं जिनकी हालत स्थिर है।
एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रातः चार और रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें सूरजपुर के दो पुरुष क्रमशः 27 और 30 वर्ष एवं कबीरधाम के दो युवक क्रमशः 19 और 20 वर्ष शामिल हैं। इन सभी को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि वर्तमान में छह रोगी कोविड-19 वार्ड में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। सोमवार तक एम्स से 51 रोगियों को उपचार के पश्चात् ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
More Stories
छत्तीसगढ़ कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बीएसपी के 18 अधिकारी हुए प्रमोट, बने सीजेएम
नकली रेल नीर बिकने की शिकायत पर रेलवे स्टेशन में विजिलेंस का छापा