न्यूज़ सर्च@जांजगीर :- जांजगीर-चाम्पा जिला इस समय अपराध का गढ़ बना हुआ है। यहां जुआं और अवैध शराब बिक्री तो ही रही थी, लेकिन पामगढ़ में सारंगढ़ के व्यवसायी से हुई की घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया है। घटना को अंजाम 2 बाइक में सवार 5 लोगों ने दिया है। पुलिस मामला दर्ज़ कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के किराना ब्यवसायी मानू अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल 38 वर्ष, चालक परमेश्वर महंत एवं लेबर सिदार 8 जुलाई को अपने टाटा 407 वाहन क्रमांक CG- 13 B- 0107 से बिलासपुर गए थे। वहां से वह दोनों रात 9.30 बजे लौट रहे थे। वो जैसे ही पामगढ़ पहुंचे थे की 2 बाइक में सवार 5 लोगों ने उनको रोक लिया। उन्होंने धूल उड़ाने का आरोप लगाते हुए ड्रायवर परमेश्वर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जब व्यापारी वहां से गाड़ी लेकर आगे बढ़ा तो वे लोग आ गए और गाड़ी रुकवाकर ड्रायवर को लात घुसा से मारपीट करने लगे। व्यवसायी ने गाड़ी से उतरकर जब उनका विरोध किया तो वो लोग उससे भी मारपीट करने लगे। उन्होंने दोनों को हाथ मुक्का लात एवं बेल्ट से बुरी तरह मारा और ब्यवसायी के जेब में रखे 3200 रुपये और गाड़ी की सीट में रखे बैग से मेरा 90 हजार रुपए सहित कुल 93200 रुपये लूट कर भाग गये। पांचों लुटेरे 25 से 30 वर्ष की उम्र के थे। एक व्यक्ति दुबला पतला लंबा और एक व्यक्ति मोटा ताजा तथा 3 व्यक्ति सामान्य कद काठी के थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे वापस पामगढ़ की ओर भाग गये। पामगढ़ पुलिस ने लूटेरों के खिलाफ धारा 395 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।
More Stories
कोविड-19, प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 11,355 लोगों के खिलाफ 11 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना,
विश्व श्रवण दिवस पर शिविर का आयोजन, 54 ने आधुनिक मशीनों से कराई जांच
फूलबासन बाई का अकलतरा में युवा यादव समाज ने किया स्वागत