108 उपलब्ध नहीं होने पर सही समय पहुँची 112 की टीम
पामगढ़ :- सही समय मे 108 उपलब्ध नहीं होने पर, आपातकालीन स्थिति में 112 की मदद निराबाई के घर वालों ने ली, 112 में ड्यूटी कर रहे आरक्षक मनीष सिंह, एवं वाहन चालक राकेश कौशिक ने तुरंत 112 वाहन को लेकर निराबाई के घर पहुंची एवं पामगढ़ अस्पताल पहुँचने से पहले ही निराबाई ने पुत्र जन्म दिया, निराबाई एवं उनके घर वालों ने 112 में ड्यूटी कर रहे आरक्षक मनीष सिंह एवं वाहन चालक राकेश कौशिक को धन्यवाद दिया, आरक्षक मनीष सिंह ने बताया उनकी ड्यूटी के दौरान यह दुरसी बार है, जब 112 में बच्चे का जन्म हुआ,
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ