न्यूज़ सर्च@भिलाई:- ग्राम गिरहोला के पास बाइक को पीछे से ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की तीनो बाइक सवार दूर जा गिरे। इसमें एक को सीने में चोट आई है। मोटर साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रै्कटर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
नंदिनी पुलिस के अनुसार 18 जून की घटना है। शंकर नगर दुर्ग निवासी जीवना लाल (59 वर्ष) मजदूरी करता है। पुत्र छन्नूलाल की मोटर साइकिल में अपनी पत्नी सुशीला देवांगन और पोती घनिच्छा (4 वर्ष) को बिठाकर सास के बरसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बारगांव से दुर्ग जाने मार्ग से ग्राम गिरहोला पहुंचा। ट्रेक्टर चालक तेज गति और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। उसकी पत्नी सुशीला देवांगन के सीने में चोट आई। बाइक चालक व उसकी पोती बाल-बाल बच गए।
More Stories
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव
60 साल से अधिक उम्र के 346लोगों को लगा कोरोना का टीका
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड