रायपुर 1 अप्रेल : छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरनाक रफ्तार के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब मंत्रालय व इंद्रावती भवन में केवल 50 प्रतिशत ही कर्मचारी दफ्तर आयेंगे।





आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों में 50 प्रतिशत रोस्टर नियम को लागू कर दिया है। नियम के मुताबिक 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। सप्ताहिक रोस्टर के तहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। अनुभाग अधिकारी एवं उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा। वहीं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अधीक्षक स्तर के अधिकारी सप्ताहिक रोस्टर के तहत काम करेंगे, जबकि बाकी के अधिकारी पूर्व की भांति ही आफिस आयेंगे। कर्मचारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो यथासंभव अपने वाहन से ही दफ्तर आयें।
More Stories
सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत, इंचार्ज भी पॉजिटिव
कोविड सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजों को दिया जा रहा इतना गंदा पानी की जानवर भी न पिए