News [email protected]भिलाई :- शारदा पारा कैम्प-2 में बिना वैध प्रमाण पत्र के क्लीनिक चलाने वाले संचालन करने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ छावनी पुलिस द्वारा शनिवार को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प 2 अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. निवेदिता डैनी ने शिकायत की है कि उनके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राजेश पंजवानी शारदापारा विजय नगर वार्ड-22 कैम्प -2 द्वारा बिना वैध प्रमाण पत्र के नर्सिग होम एक्ट अधिनियम-2013 का उल्लंघन करते हुए लोगों के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहा है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी दुर्ग पत्र लिखा। 21 मई को आदेश हुआ। जबकि इसके पूर्व में राजेश को 3 बार नोटिस दिया गया। राजेश पंजवानी ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद नहीं किया गया है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त