News [email protected]भिलाई :- सेक्टर-9 हॉस्पीटल के नर्सिंग स्टॉफ क्वार्टर में चोरों ने धावा बोला। उन्होंने सूने स्टॉफ क्वार्टर में घुसकर वहां का सामान पर कर दिया। पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। राजस्थान गए मकान मालिक ने वापस आकर इसकी शिकायत थाने में की। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया है।
भिलाई नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-6, सड़क 44, क्वाटर- 4 बी निवासी नरेन्द्र कुमार मीना जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में नर्सिंग स्टाफ है। 14 मार्च को लॉकडाउन के पहले मूल निवास राजस्थान चला गया था। 2 जून को उसके दोस्त ने फोन पर सूचना दिया कि उसके क्वाटर का ताला टूटा हुआ है। वह तुरंत राजस्थान से लौटा और रविवार 9.30 बजे घर पहुंचा। ताला खोलकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। चरों ने 2 सीलिंग फैन, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, हीटर, टीवी, होम थिएटर, कुर्सी, टेबल, पानी ड्रम, मेडिकल बुक, टुल्लू पंप, नल टोटी, चार एलईडी लाइट सहित करीब 40 हजार का माल पार कर दिया।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त