न्यूज़ सर्च@भिलाई :- ग्राम उमरपोटी के नवनिर्मित मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 हजार 500 रुपए की बिजली सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी रूपेन्द्र के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि नेवई तेलगू पारा निवासी रूपेंद्र पाटिल (30 वर्ष) को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में रूपेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त नारायण के साथ मिलकर चोरी किया है। उसके बाद उन्होंने चोरी के सामान को आधा-आधा बांट लिया। रूपेंद्र के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार 500 बिजली सामग्री जब्त किया है।
पड़ोसी ने बनाया वीडियो, चोर पकड़ाया
पुलिस ने बताया घटना को अंजाम देकर चोर निकल रहा था। तभी पड़ोसी ने दोनोंं को देख लिया। संदिग्ध मानकर दोनों का वीडियो बना लिया। पड़ोसी की सूझबूझ पुलिस के लिए मददगार साबित हुई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
सभी टीकाकरण केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कोविड-19, प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 11,355 लोगों के खिलाफ 11 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना,
विश्व श्रवण दिवस पर शिविर का आयोजन, 54 ने आधुनिक मशीनों से कराई जांच